बीटीसी 2013 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चार अप्रैल से, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम


इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षाएं चार अप्रैल से होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वेबसाइट पर कार्यक्रम जारी कर दिया है।
परीक्षा नियामक की ओर से घोषित कार्यक्रम में चार अप्रैल को प्रथम प्रश्नपत्र बाल विकास (सुबह 10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत (मध्याह्न् दो से चार बजे), छह अप्रैल को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान (सुबह 10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित (मध्याह्न् 12.30 से 1.30 बजे), पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन (अपराह्न् तीन से पांच बजे), सात अप्रैल को षष्टम प्रश्नपत्र हिंदी  (सुबह 10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र संस्कृत/उर्दू (मध्याह्न् 12.30 से 1.30 बजे) और अष्टम प्रश्नपत्र कंप्यूटर (अपराह्न् तीन से चार बजे) तक होगी।
इसी परीक्षा कार्यक्रम में बीटीसी 2013 के साथ ही बीटीसी सेवारत, उर्दू, मृतक आश्रित की भी परीक्षा होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने   परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।


बीटीसी 2013 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चार अप्रैल से, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.