उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना संपन्न, 22 मांगों के सापेक्ष वार्ता के बाद कुछ पर बनी सहमति, जल्द जारी होंगे शासनादेश, मांग न मानने पर 25 अप्रैल से हड़ताल की धमकी



आज प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में 22 माँगों पर वार्त्ता के बाद निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी :-

( उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मा0 दिनेश चन्द्र शर्मा जी का भाषण डाउनलोड करने व सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें )

  • समाजवादी पेंशन के अंतर्गत SMS से बच्चों की उपस्थिति को वापस लेने सम्बन्धी आदेश निर्गत होगा।
  • मृतक आश्रितों को बीटीसी में प्रवेश देने सम्बन्धी आदेश होगा जारी, टेट पास कर होगी सीधी नियुक्ति।
  • विकल्प के आधार 17140/18150 सबको दिया जाएगा।
  • एक ही जनपद में कार्यरत पति-पत्नी को मकान किराया भत्ता (HRA) सम्बन्धी आदेश शीघ्र निर्गत होगा।
  • 15 अप्रैल तक अन्तरजनपदीय स्थानांतरण का आदेश निर्गत होगा।
  • तीन लाख की बीमा कटौती का आदेश 15 अप्रैल तक जारी होगा।
  • एनपीएस से आच्छादित शिक्षक वर्ग के लिए कटौती अप्रैल के वेतन से आरम्भ होगी।
  • रंगाई पुताई व यूनिफॉर्म का पैसा किस्तों के बजाय एकमुश्त देने पर भी सहमति बनी ।
  • 2 से अधिक संतानों वाली शिक्षिकाओं को 2 वरिष्ठतम संतानों के लिए बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) दिया जाएगा
  • एबीआरसी को 25 निरीक्षण का अधिकार समाप्त किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री से बात करके दूध वितरण पर रोक लगवाई जाएगी


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना संपन्न, 22 मांगों के सापेक्ष वार्ता के बाद कुछ पर बनी सहमति, जल्द जारी होंगे शासनादेश, मांग न मानने पर 25 अप्रैल से हड़ताल की धमकी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:19 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.