उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना संपन्न, 22 मांगों के सापेक्ष वार्ता के बाद कुछ पर बनी सहमति, जल्द जारी होंगे शासनादेश, मांग न मानने पर 25 अप्रैल से हड़ताल की धमकी
आज प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में 22 माँगों पर वार्त्ता के बाद निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी :-
( उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मा0 दिनेश चन्द्र शर्मा जी का भाषण डाउनलोड करने व सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें )
( उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मा0 दिनेश चन्द्र शर्मा जी का भाषण डाउनलोड करने व सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें )
- समाजवादी पेंशन के अंतर्गत SMS से बच्चों की उपस्थिति को वापस लेने सम्बन्धी आदेश निर्गत होगा।
- मृतक आश्रितों को बीटीसी में प्रवेश देने सम्बन्धी आदेश होगा जारी, टेट पास कर होगी सीधी नियुक्ति।
- विकल्प के आधार 17140/18150 सबको दिया जाएगा।
- एक ही जनपद में कार्यरत पति-पत्नी को मकान किराया भत्ता (HRA) सम्बन्धी आदेश शीघ्र निर्गत होगा।
- 15 अप्रैल तक अन्तरजनपदीय स्थानांतरण का आदेश निर्गत होगा।
- तीन लाख की बीमा कटौती का आदेश 15 अप्रैल तक जारी होगा।
- एनपीएस से आच्छादित शिक्षक वर्ग के लिए कटौती अप्रैल के वेतन से आरम्भ होगी।
- रंगाई पुताई व यूनिफॉर्म का पैसा किस्तों के बजाय एकमुश्त देने पर भी सहमति बनी ।
- 2 से अधिक संतानों वाली शिक्षिकाओं को 2 वरिष्ठतम संतानों के लिए बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) दिया जाएगा।
- एबीआरसी को 25 निरीक्षण का अधिकार समाप्त किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री से बात करके दूध वितरण पर रोक लगवाई जाएगी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना संपन्न, 22 मांगों के सापेक्ष वार्ता के बाद कुछ पर बनी सहमति, जल्द जारी होंगे शासनादेश, मांग न मानने पर 25 अप्रैल से हड़ताल की धमकी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:19 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment