पांचवीं और आठवीं के बच्चों को दी जाएगी फेयरवेल, विद्यालय उत्सव दिवस में ही होगा फेयरवेल और रिपोर्टकार्ड वितरण, लेकिन फिर फिसड्डी साबित हुआ विभाग, किसी भी स्कूल में न पहुंच सका इस मद का 500 रुपया


लखनऊ: प्राइमरी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं के बच्चों को फेयरवेल दी जाएगी। इसके लिए 30 मार्च की तारीख तय की गई है। इसी दिन बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी दिया जाना है। शासन ने इस दिन को विद्यालय उत्सव दिवस के तौर पर मनाने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने दिए हैं। निर्देश हैं कि अंग्रेजी स्कूलों की तरह रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह हो, उसमें जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। 5वीं और 8वीं के बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं, उनको फेयरवेल देने के लिए भी कहा गया है। 

स्कूलों तक नहीं पहुंची राशि:
इन समारोहों के लिए हर स्कूल को 500 रुपये और ब्लॉक स्तर पर 1000 रुपये को कहा गया है। लेकिन अभी तक इस तरह का आदेश या धनराशि स्कूलों तक नहीं पहुंची है। फिलहाल शिक्षक अपने स्तर से और ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय उत्सव और फेयरवेल मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

पांचवीं और आठवीं के बच्चों को दी जाएगी फेयरवेल, विद्यालय उत्सव दिवस में ही होगा फेयरवेल और रिपोर्टकार्ड वितरण, लेकिन फिर फिसड्डी साबित हुआ विभाग, किसी भी स्कूल में न पहुंच सका इस मद का 500 रुपया Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.