नई शिक्षा नीति अगले सत्र से लागू होगी, केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने दिए संकेत


इटावा: केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि अगले सत्र तक देश में नई शिक्षा नीति लागू हो सकती है। वह शनिवार को इटावा के लोकनिर्माण विभाग में मीडिया से बात कर रहे थे।


उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी देश में चल रही शिक्षा नीति से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए केंद्र सरकार प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर पर नई शिक्षा नीति बनाने पर काम कर रही है, जिसमें देश के तमाम शिक्षाविद् और विद्वान जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि देश में एक भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय नहीं है। सरकार ने फैसला किया है कि 10 सरकारी और 10 गैर सरकारी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता परखकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानक के विश्वविद्यालय का स्वरूप दिया जाए। 

नई शिक्षा नीति अगले सत्र से लागू होगी, केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने दिए संकेत Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.