बीटीसी 2013 के प्रशिक्षण की दो बरस की मियाद पूरी , लेकिन प्रशिक्षण अब तक है अधूरा, अनदेखी को लेकर प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के प्रशिक्षण की दो बरस की मियाद पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक प्रशिक्षण पूरा नहीं हुआ है। इस अनदेखी को लेकर प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जल्द घोषित करने एवं चौथे सेमेस्टर की प्रक्रिया तेज करने की मांग की।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने युवाओं को आश्वस्त किया कि तीसरे सेमेस्टर का परिणाम दस अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का फार्म चार अप्रैल के बाद सभी डायट को भेज दिया जाएगा। उसी दौरान परीक्षा की तारीख भी घोषित की जाएगी। तैयारी है कि दस मई तक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा करा ली जाएगी और जुलाई के पहले पखवारे में परिणाम घोषित होगा। इसी दौरान उन युवाओं ने भी सचिव को ज्ञापन सौंपा ।
बीटीसी 2013 के प्रशिक्षण की दो बरस की मियाद पूरी , लेकिन प्रशिक्षण अब तक है अधूरा, अनदेखी को लेकर प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:38 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment