यूपीटीईटी (UPTET) 2015 का परिणाम हुआ घोषित, केवल 17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास, 83 फीसद युवा प्रशिक्षु अयोग्य

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)-2015 का परिणाम सोमवार की शाम घोषित कर दिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 24.85 प्रतिशत जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 14.03 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। ओवरऑल 17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।


कक्षा एक से पांच तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए दो फरवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,58,372 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2,37,620 आवेदक शामिल हुए। इनमें से 59,062 (24.85 प्रतिशत) सफल हुए हैं।


इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 6,71,796 अभ्यर्थियों में से 6,22,437 परीक्षा में सम्मिलित हुए।


इनमें से 87,353 (14.03 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम www.upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर अपना रोल नंबर भरने के बाद परिणाम देख सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।


रिजल्ट वेबसाइट पर बुधवार की शाम 6 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। लगभग दो साल के अंतराल के बाद दो फरवरी को प्रदेश के 1128 केन्द्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी।

यूपीटीईटी (UPTET) 2015 का परिणाम हुआ घोषित, केवल 17 प्रतिशत अभ्यर्थी पास, 83 फीसद युवा प्रशिक्षु अयोग्य Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:54 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.