15 हजार शिक्षक भर्ती में सीटें बढ़ाने का मामला गूंजेगा सदन में, विधायकों ने आन्दोलनरत युवाओं से किया वादा, आठवें दिन भी जारी रहा अनशन
इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की सीटें बढ़ाने का प्रकरण अब सदन में गूंजेगा। शिक्षा निदेशालय में चल रहे अनशन के आठवें दिन शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी व कांग्रेस विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांग जायज है और यह मामला सभी जनप्रतिनिधियों के सामने सदन में उठाया जाएगा, वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांग शासन तक पहुंचाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एक साल से अधिक का वक्त बीतने के बाद भी नियुक्तियां नहीं हो रही है। इसी बीच युवाओं ने सीटें बढ़ाने की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि नव सृजित 16448 सीटों को 15 हजार भर्ती में जोड़ा जाए, तभी अधिकांश साथियों को मौका मिलेगा। इस मांग को लेकर आठ दिन से युवा शिक्षा निदेशालय में अनशन कर रहे हैं। सोमवार को दोनों विधायक उनके अनशन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज ठहराया। परिषद सचिव के आश्वासन के बाद भी युवा आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं है उनका कहना है कि सीटें बढ़ाने का जब तक आदेश नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment