अब हर स्कूल को मिलेगा गैस और सिलिंडर, एमडीएम खाने के लिए थाली और गिलास भी जल्द, हफ्ते में एक दिन मौसमी फल, मुख्य सचिव ने दिया बेसिक शिक्षा के अफसरों को निर्देश

  • स्कूली बच्चों को मौसमी फल देने का निर्देश
राब्यू, लखनऊ : मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मध्याह्न् भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए उन्हें हफ्ते में एक दिन ताजे-मौसमी फल देने का निर्देश दिया है। मिड-डे मील के वितरण और गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए स्कूलों का सोशल ऑडिट कराने के लिए भी कहा है। बच्चों को भोजन परोसने के लिए उन्होंने स्टील की थाली व गिलास जल्दी खरीदने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव मंगलवार को मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में परिषदीय स्कूलों के 1.08 करोड़ बच्चों को मध्याह्न् भोजन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने 1241 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया। इसमें 744 करोड़ रुपये केंद्र और 496 करोड़ रुपये राज्य सरकार की हिस्सेदारी है।
(खबर साभार : दैनिक जागरण)



(खबर साभार ; अमर उजाला)

(खबर साभार ; हिन्दुस्तान)



(खबर साभार ; नवभारत)
अब हर स्कूल को मिलेगा गैस और सिलिंडर, एमडीएम खाने के लिए थाली और गिलास भी जल्द, हफ्ते में एक दिन मौसमी फल, मुख्य सचिव ने दिया बेसिक शिक्षा के अफसरों को निर्देश Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.