डेढ़ लाख स्कूलों में बच्चों ने चखा फलों का स्वाद, मुख्यमंत्री अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिड-डे मील योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में हुई शुरुआत

 200 करोड़ की योजना की पहली किस्त 106.16 करोड़ की हुई थी जारी
सूबे के तकरीबन डेढ़ लाख सरकारी, परिषदीय, एडेड स्कूलों व मदरसों में जाने वाले बच्चे सोमवार को काफी खुश थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों ने मिड- डे मील योजना के तहत स्कूलों में मौसमी फलों को चखा और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिली। शैक्षिक सत्र 2016-17 में जुलाई के पहले ही सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चों को मौसमी फल बांटे गये और हर विद्यालय से इसके फोटो भी मिड- डे मील की वेबसाइट पर अपलोड कराए गए।
इस योजना की शुरुआत इसी बार के बजट में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करने का ऐलान किया था। Rs 200 करोड़ की इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 106 करोड़ से ज्यादा की धनराशि भी जारी कर दी गयी है। विद्यालयों में मिड- डे मील में इसके पहले बच्चों को हफ्ते में एक दिन बुधवार को दूध दिया जाने लगा है और पहली बार उन्हें मौसमी फल बांटे गये। चूंकि आम का सीजन चल रहा है, तो अधिकतर विद्यालयों में इसी का वितरण कराया गया।
फलाहार वितरण दिवस पर जिलों में जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को ताजे व मौसमी फल वितरित किये। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संक्रामण की आशंका के मद्देनजर किसी भी सूरत में छात्र-छात्राओं को कटे, बासी एवं खराब फल न बांटने की हिदायत दी गयी है।

डेढ़ लाख स्कूलों में बच्चों ने चखा फलों का स्वाद, मुख्यमंत्री अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिड-डे मील योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में हुई शुरुआत Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.