बीएड : पूल काउंसलिंग के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम, करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में लिया हिस्सा, कराया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, 8 जुलाई तक भर सकेंगे चॉइस 

बीएड : पूल काउंसलिंग के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम, करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में लिया हिस्सा, कराया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, 8 जुलाई तक भर सकेंगे चॉइस।


लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई पूल काउंसिलिंग मंगलवार को खत्म हो गई। तीन दिनों तक चली पूल काउंसिलिंग में करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभी भी बीएड की करीब 69 हजार सीटें खाली हैं। अब इन्हें भरने के लिए बीएड कॉलेज दस जुलाई से लेकर पंद्रह जुलाई तक डायरेक्ट एडमिशन कर सकेंगे। 


बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि मुख्य काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए आयोजित की गई तीन दिवसीय पूल काउंसिलिंग में करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पूल काउंसिलिंग में मंगलवार को 7900 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सात हजार से अधिक ने फीस जमा की। इससे पहले दो दिनों में क्रमश: छह सौ व 2500 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। इस तरह लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। 


प्रो.शर्मा ने बताया कि मुख्य काउंसिलिंग के बाद बीएड की 79 हजार सीटें खाली थीं और इसमें से लगभग दस हजार भरने के बाद अब 69 हजार सीटें खाली रहेंगी। मालूम हो कि बीएड में कुल 193760 सीटें वर्तमान सत्र में हैं। अब खाली सीटों को भरने के लिए बीएड कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन लेंगे। 

बीएड : पूल काउंसलिंग के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम, करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में लिया हिस्सा, कराया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, 8 जुलाई तक भर सकेंगे चॉइस  Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.