जूनियर विद्यलयों के अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा के नवीनीकरण में अनावश्यक अड़ंगेबाजी पर सरकार ने किया गंभीर रुख अख्तियार, नवीनीकरण पूर्व में जारी शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार करने के निर्देश जारी
उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात कला, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा के नवीनीकरण में अनावश्यक अड़ंगेबाजी पर सरकार ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। शासन को शिकायतें मिली थीं कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा के नवीनीकरण को बेवजह लटका रहे हैं। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें भी मिली थीं।
अनुदेशकों ने इस मुद्दे को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किये गए दिशानिर्देश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि वे अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा का नवीनीकरण उनकी नियुक्ति के लिए पूर्व में जारी शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार करें। यदि अनुदेशक का काम संतोषजनक रहा है तो उसके संविदा नवीनीकरण में अनावश्यक लटकाया न जाए।
No comments:
Post a Comment