UPTET : यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, 28 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक होंगे आवेदन, 19 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 में ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार दोपहर बाद से शुरू होंगे। अभ्यर्थी 24 अक्टूबर को शाम छह बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर शाम छह बजे तक होगी। टीईटी शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी 3 से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों में संशोधन कर सकेंगे।
यूपीटीईटी आयोजित कराने के लिए जनपद स्तर पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जनपद स्तरीय समिति करेगी। इसके लिए आठ नवंबर तक का समय तय किया गया है। समिति 11 नवंबर तक केंद्र निर्धारित करके छात्र आवंटन सहित इसकी सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजेगी। यूपीटीईटी में शामिल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर 1 दिसंबर तक अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी वेबसाइट से इसे निकाल सकेंगे।
वहीं एनआईसी लखनऊ द्वारा उपस्थिति पत्रक प्राप्त करने की तिथि 8 दिसंबर तय की गई है। 13 दिसंबर तक अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराना होगा। 16 दिसंबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट डबल लॉक में रखने के लिए जनपद मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
आगामी 19 दिसंबर को यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। जकि दोपहर की पाली में 2.30 बजे से 5 बजे तक प्राइमरी स्तर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद 27 दिसंबर को उत्तर माला वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस पर 30 दिसंबर तक आपत्ति दी जा सकेगी।
No comments:
Post a Comment