कस्तूरबा विद्यालयों में एक्सपायरी दवाओं पर निदेशक सख्त, शिकायत पर जारी किए कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ। राज्य परियोजना निदेशालय के पास कुछ कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक्सपायरी दवाएं पाने की शिकायत सामने
आई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर इन स्कूलों में प्राथमिक
चिकित्सा किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।बालिका शिक्षा
योजना के तहत शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय
बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें कक्षा छह से आठ तक छात्राओं को निशुल्क
आवास, भोजन व पढ़ाई आदि की सुविधा दी जाती है। बीते दिनों कुछ कस्तूरबा
गांधी बालिका विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट में एक्सपायरी दवाएं
पाए जाने की शिकायतें मिलीं। इस पर राज्य परियोजना निदेशक ने तत्काल
कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक चिकित्सा किट विद्यालयों में
मेडिकल केयर कंटिजेंसी मद से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
कस्तूरबा विद्यालयों में एक्सपायरी दवाओं पर निदेशक सख्त, शिकायत पर जारी किए कार्रवाई के निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
1:03 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment