31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का ही हो सकेगा कक्षा 1 में दाखिला, आदेश जारी
31 जुलाई तक छह साल की उम्र पूरी करने वाले पाएंगे कक्षा एक में प्रवेश
लखनऊ : सभी सरकारी व निजी प्राथमिक स्कूलों में अब 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिया जा सकेगा। यानी एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में छह साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश देने का रास्ता साफ हो गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया कि जो बच्चे 31 जुलाई तक छह साल की उम्र पूरी करेंगे, उन्हें कक्षा एक में प्रवेश दिया जाए। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक प्रवेश पर जोर दिया जाए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पिछले वर्ष एक अप्रैल तक ही छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश देने के आदेश दिए गए थे। स्कूलों को देर से आदेश भेजने के कारण इसका विरोध हुआ था क्योंकि बड़ी संख्या में छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के प्रवेश ले लिए गए थे। बाद में संशोधित आदेश जारी कर इसे 31 जुलाई किया गया था।
31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का ही हो सकेगा कक्षा 1 में दाखिला, आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
5:50 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment