समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का वार्षिक कार्य मूल्यांकन किये जाने के सम्बन्ध में।

शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने को जिला समन्वयकों का होगा मूल्यांकन, 100 अंकों के मानकों की कसौटी पर इन्हें कसा जाएगा, सुधार के लिए स्कूली शिक्षा महानिदेशालय हुआ सख्त


लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) को 100 अंकों के मानकों की कसौटी पर कसा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए भेजी गई नई पाठ्य सामग्री के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने और आनलाइन सूचनाएं भेजने में कितनी तत्परता दिखाई, इन सब बिंदुओं पर इन्हें परखा जाएगा। वार्षिक मूल्यांकन के आधार इनका भविष्य तय होगा।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला समन्वयकों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करें। 20 विद्यालयों के मासिक निरीक्षण के 10 अंक, शिक्षक-प्रशिक्षण की गुणवत्ता के 25 अंक, गुणवत्ता सुधार के लिए जनपदीय टास्क फोर्स में कार्य के 25 अंक, ब्लाक संसाधन केंद्रों व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बजट के उपयोग के 10 अंक, शैक्षिक सामग्री के सही ढंग से उपयोग के 10 अंक, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की गतिविधियों के 10 अंक, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जारी किए गए मानदेय के भुगतान को हफ्ते भर में सुनिश्चित करने के कार्य के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। विद्यार्थियों को स्कूल में गुणवत्तापरक शिक्षा मिले और शिक्षकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है।



समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का वार्षिक कार्य मूल्यांकन किये जाने के सम्बन्ध में।




समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) का वार्षिक कार्य मूल्यांकन किये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.