NIPUN Assessment Test (NAT) के परिणाम के संबंध में।

NAT के जारी नतीजों के आधार पर शिक्षण रणनीति बनाकर अपेक्षित सुधार के निर्देश जारी  

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ के बच्चों का अधिकतम स्तर जानने के लिए पिछले दिनों प्रदेश भर में ओएमआर आधारित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार स्कूलवार परिणाम दिया गया है। पहले जिलेवार परिणाम जारी होता था। नए सत्र 2025-26 में इसके परिणाम के आधार पर अपेक्षित सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं।


प्रदेश में 18 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच परख एप के माध्यम से लर्निंग आउटकम आधारित आकलन किया गया था। इसमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का ओएमआर आधारित टेस्ट लिया गया था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा कि कक्षा दो से आठ के बच्चों के लर्निंग गैप को कम करने के लिए सुधारात्मक कक्षा-शिक्षण किया जाए। कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन महीने का खेल आधारित तैयारी मॉड्यूल (विद्या प्रवेश) बनाया गया है।

इसके आधार पर पठन-पाठन किया जाए। पाठ्यक्रम को महीने के अनुसार बांटकर, समय सारिणी बनाकर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को आकर्षक बनाने के लिए उपलब्ध कराई गई शैक्षिक सामग्री, प्रिंट सामग्री, किताबें, तालिका, गणित किट, खेल सामग्री, स्मार्ट क्लासेज का बेहतर प्रयोग करें। लर्निंग एट होम को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने हर महीने का लक्ष्य तय कर उसके अनुसार पढ़ाई में आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिए हैं। 



NIPUN Assessment Test (NAT) के परिणाम के संबंध में।


NIPUN Assessment Test (NAT) के परिणाम के संबंध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.