दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पृथ्वी दिवस (Earth dary) के आयोजन के सम्बन्ध में।
कृपया भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में राज्य परियोजना कार्यालय के संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विद्यालयों में पृथ्वी दिवस (Earth Day) का आयोजन किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैंl तत्क्रम में भारत सरकार द्वारा निम्नवत निर्देशित किया गया है-
👉भारत सरकार द्वारा दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को पृथ्वी दिवस के आयोजन हेतु Eco Clubs के माध्यम से "QR Codes For Flora" नाम से पहल की जा रही है l
👉उक्त पहल का उद्देश्य डिजिटल दक्षता को विकसित करना तथा मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बढ़ावा देना है।
👉उक्त पहल डिजिटल नवाचार के साथ पर्यावरण जागरूकता से संबंधित है l
👉"QR Codes For Flora गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के अंदर अथवा बाहर वनस्पतियों की पहचान किया जाना तथा प्रत्येक प्रजाति के बारे में व्यापक जानकारी वाले QR codes तैयार करके उसके विवरण का अभिलेखीकरण किया जाना है।
👉 उक्त गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु SOP भारत सरकार के उक्त पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित किया गया है l
👉समस्त विद्यालय QR Codes For Flora से संबंधित गतिविधियों को विकसित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें l
अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त परिषदीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पृथ्वी दिवस का आयोजन किए जाने तथा उक्त गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
.jpg)
No comments:
Post a Comment