निपुण परीक्षा रैंकिंग में अमेठी ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे स्थान पर हमीरपुर

निपुण परीक्षा रैंकिंग में अमेठी ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे स्थान पर हमीरपुर

इसी तरह तीसरे पर हापुड़, चौथे पर ललितपुर, पांचवें पर अलीगढ़, छठवें स्थान पर सोनभद्र, सातवें पर फतेहपुर, आठवें पर बुलंदशहर और 10वें स्थान पर बागपत रहा।
शिक्षा गुणवत्ता में सुधार, प्रयागराज 11वें स्थान पर


प्रयागराज। संगमनगरी के लिए एक अच्छी खबर है। यहां की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आया है। निपुण परीक्षा-2024 के परिणाम के अनुसार प्रदेश में प्रयागराज 11 वें स्थान पर है, जबकि इसे 2023 में 34वां स्थान मिला था। हालांकि, पहला स्थान अमेठी ने हासिल किया है।

वर्ष 2024 के मूल्यांकन में प्रयागराज के 2,872 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पंजीकृत कक्षा एक से आठ तक के 3,51,113 छात्र-छात्राओं में से 3,37,277 निपुण टेस्ट में शामिल हुए। इसमें 92.49 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं, जबकि, 2023 में 74.2 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की थी।


कौशाम्बी नौवें स्थान पर है। इस बार के मूल्यांकन में 1106 विद्यालयों में पंजीकृत 1,52,399 में से 148036 बच्चे परीक्षा में सफल हुए। वहीं, 2023 में 64वीं रैंक आई थी। प्रतापगढ़ को 26वां स्थान मिला है। यहां 2387 विद्यालयों के 1,84,656 बच्चों में से 173317 सफल हुए। 2023 में 30वें स्थान पर था। विद्यालयों के 137523 छात्रों में से 133410 शामिल हुए। 2023 में 40वां स्थान मिला था। 

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी परिषदीय शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही अगली बार पहली रैंकिंग लाने के लिए प्रेरित किए हैं। रैंकिंग में अमेठी को पहला स्थान मिला है। जहां के 1600 स्कूलों में पंजीकृत 1,37,523 बच्चों में से 1,33,410 का मूल्यांकन हुआ। 2023 में 59वीं रैंक पर रहे अमेठी को 2024 में पहली रैंक मिली है।


निपुण परीक्षा रैंकिंग में अमेठी ने हासिल किया पहला स्थान, दूसरे स्थान पर हमीरपुर Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.