सीएम योगी आज बरेली से करेंगे स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, होगा लाइव प्रसारण, जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विभागीय अधिकारियों संभालेंगे कमान
सीएम योगी आज बरेली से करेंगे स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, होगा लाइव प्रसारण, जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विभागीय अधिकारियों संभालेंगे कमान
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत होगी। इसके साथ ही प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार सीएम सुबह 11.40 बजे बरेली कॉलेज मैदान, बरेली से अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तुरंत बाद प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस अभियान की शुरुआत की जाए। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जिलों में भी सीएम के कार्यक्रम का लाइव किया जाए। साथ ही डायट, ब्लॉक संसाधन केंद्र व विद्यालयों में भी इसका लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार एक अप्रैल को पहले दिन सभी स्कूलों को फूल, पत्ती आदि से सजाया जाएगा। बच्चों का स्कूल आने पर रोली, टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। मिड डे मील में हलुवा, खीर आदि बनाकर बच्चों को दिया जाएगा।
सीएम योगी आज बरेली से करेंगे स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, होगा लाइव प्रसारण, जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विभागीय अधिकारियों संभालेंगे कमान
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:44 AM
Rating:
.jpg)
No comments:
Post a Comment