प्रदेश के 10 जिलों में 11.54 करोड़ से मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे, 6.92 करोड़ की प्रथम किश्त जारी

प्रदेश के 10 जिलों में 11.54 करोड़ से मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे, 6.92 करोड़ की प्रथम किश्त जारी

● प्रयागराज, अयोध्या और गाजियाबाद समेत 10 जिलों में मंजूरी

● पहले चरण में 6.92 करोड़ का बजट जारी, जल्द होगा काम

● 11.54 करोड़ से बनेंगे अभ्युदय विद्यालय


प्रयागराज । प्रदेश के 10 जिलों में 11.54 करोड़ से मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन 31 मार्च को प्रयागराज समेत गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, झांसी, जालौन, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर मिर्जापुर के लिए प्रथम किश्त जारी कर दी है।

इन स्कूलों में आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं के साथ कक्षों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। प्रस्तावित भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपकरणों एवं अग्निशमन यंत्रों को भी लगाया जाएगा। मिड डे मील के तहत बच्चों को स्वच्छ भोजन ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


इन स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को सम्मान के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ भोजन ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मिड-डे-मील शेड, रसोईघर, किचेन गार्डन, भंडार गृह, मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट, डिश वॉश यूनिट एवं यूटिलिटी यार्ड की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण होना है।


विद्यालय में खास

1. समर्पित रीडिंग कॉर्नर के साथ लाइब्रेरी
2. भाषा प्रयोगशाला समाधान के साथ कंप्यूटर लैब
3. गणित और विज्ञान की मॉड्यूलर कंपोजिट प्रयोगशाला
4. वर्चुअल कक्षा के साथ इंटरैक्टिव डिस्प्ले स्मार्ट बोर्ड से हाईटेक स्मार्ट क्लास


स्कूल में स्टेज और ओपेन जिम की भी व्यवस्था की जाएगी

सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थल व स्पोर्ट्स ग्राउंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ग्राउंड (खुली जगह) में एक स्थायी स्टेज के साथ झंडा फहराने के लिए एवं बच्चों के परेड मार्च के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था के साथ बच्चों के खेलकूद के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों और ओपेन जिम की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक कक्षा-कक्ष में बच्चों के पठन-पाठन के लिए उनकी कक्षा वर्ग एवं उम्र के अनुसार फर्नीचर (डेस्क-बेंच) की व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश के 10 जिलों में 11.54 करोड़ से मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय बनेंगे, 6.92 करोड़ की प्रथम किश्त जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.