डायट प्रवक्ताओं को IIIT में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ


डायट प्रवक्ताओं को IIIT में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ


लखनऊः परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के पाठ्यक्रम में कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) व डिजिटल लिटरेसी को शामिल किया गया है। ऐसे में शिक्षक इसे बेहतर ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ा सकें इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाजी (ट्रिपल आइटी), लखनऊ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) प्रवक्ताओं की ट्रेनिंग शुरू की गई है। डायट प्रवक्ता आगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।

ट्रिपल आइटी में 25 अप्रैल तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। एआइ और कोडिंग का तेजी से उपयोग बढ़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थी इसका सतर्क होकर बेहतर ढंग से प्रयोग कर सकें इसके लिए उन्हें दक्ष बनाया जाना जरूरी है। अभी डायट प्रवक्ताओं को यह प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और आगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक गणेश कुमार ने कहा कि ट्रिपल आइटी के विशेषज्ञों की मदद से शिक्षक तकनीकी क्षेत्र में हो रहे नव प्रयोगों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने कहा कि आगे सभी जिलों के 10-10 शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रिपल आइटी के प्रोफेसर डा. दीपक सिंह और एशिया कोचिंग नेटवर्क के चेयरमैन प्रो. वीपी सिंह भी मौजूद रहे।



IIIT  में  AI  और कोडिंग सीखेंगे डायट प्रवक्ता, SCERT कराएगा तीन महीने का बेसिक कोर्स, परिषदीय स्कूलों में मिलेगा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, वहीं अब इसके लिए दक्ष शिक्षक प्रशिक्षक भी तैनात करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रवक्ताओं व परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को ट्रिपलआईटी लखनऊ में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।


प्रदेश में कक्षा छह से आठ के बच्चों के पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता को शामिल किया गया है। इसमें बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कोडिंग, लेनदेन में बरतने वाली सावधानी, साइबर सुरक्षा आदि से जुड़ी जानकारी दी जा रही है। बदलते परिवेश में इस क्षेत्र में दक्ष शिक्षक व प्रशिक्षक की भी कवायद की जा रही है। इसी क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने ट्रिपलआईटी लखनऊ के साथ एक समझौता किया है।


इसके तहत पहले चरण में ट्रिपलआईटी के विशेषज्ञ हर जिले के दो शिक्षक, प्रदेश भर की 75 डायट के दो-दो प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। वे एआई, कोडिंग, डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा से जुड़ा तीन महीने का बेसिक कोर्स करेंगे। 


एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि तीन महीने में कुछ प्रशिक्षण भौतिक तो कुछ ऑनलाइन होगा। जबकि इसके दूसरे चरण में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रिपलआईटी जैसे संस्थान से आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण मिलने के बाद डायट प्रवक्ता व शिक्षक इसे प्रभावी रूप से स्कूलों में लागू कर सकेंगे। साथ ही बच्चों को भी सही तरीके से इसके बारे में जानकारी दे सकेंगे। इसी क्रम में ट्रिपलआईटी व आईआईएम का भी कुछ अन्य क्षेत्रों में सहयोग लिया जा रहा है। 
डायट प्रवक्ताओं को IIIT में पढ़ाया जा रहा कोडिंग व एआइ का पाठ Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.