शैक्षिक सत्र 2025-26 में "स्कूल चलो अभियान" के संचालन के सम्बन्ध में
पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर होगा स्वागत, शेड्यूल बनकर बच्चों की नामांकन स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे बीएसए
नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं नामांकन की स्थिति पर भी सख्ती रहेगी। नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश पाने बच्चों का ब्योरा बेसिक शिक्षा विभाग को हर सप्ताह देना होगा। महानिदेशक शिक्षा ने शेड्यूल जारी कर बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट भेजने के आदेश बीएसए को दिए हैं।
परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाने के साथ ही भोजन, कॉपी, किताबें ड्रेस आदि मुफ्त दी जाती है। इसके बाद भी बच्चों की संख्या स्कूलों में नहीं बढ़ पाती। गुजरे शैक्षिक वर्ष के दौरान स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हुई। इसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर पहुंची।
नामांकन की स्थिति को देखते हुए बीएसए को हर सप्ताह नामांकन की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है। कहा कि गांवों में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक बच्चों को नामांकन किया जाए। हर सप्ताह नामांकन की स्थिति से अवगत कराएं, जिससे शासन को बच्चों के होने वाले नामांकन की स्थिति से अवगत कराया जा सके।
सजेंगे परिषदीय विद्यालय, स्वागत में बरसेंगे फूल
महानिदेशक का पत्र आने पर तैयारी में जुटा शिक्षा
विभाग सभी स्कूलों में नौनिहालों का तिलक लगाकर होगा स्वागत
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत होगा और उन पर फूल भी बरसाए जाएंगे। ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश को प्रभावी बनाने में शिक्षा विभाग तैयारी में लग गया है।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र में शैक्षिक सत्र 2025-26 अधिकाधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। विशेषकर ऐसे स्कूलों में जहां पिछले सत्र में नामांकन कम रहा है। वहां सभी शिक्षकों से बच्चों का नामांकन करने को कहा गया है। इसी के साथ विद्यालयों के प्रति बच्चों में लगाव पैदा हो, नए सत्र पर विद्यालयों को फूल, पत्तियों, गुब्बारों व व पेड़-पौधों की झंडियां के जरिए सजाने का निर्देश दिया गया। आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी।
पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का शिक्षक गेट पर ही तिलक लगाकर व फूल बरसाकर स्वागत करेंगे। साथ ही एक अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन प्रत्येक विद्यालयों में मिड-डे मील में हलवा व खीर बनाकर बच्चों को परोसा जाएगा। पहले चरण में एक से 15 अप्रैल तक तो दूसरे चरण में एक से 15 जुलाई तक अभियान चलेगा।
स्कूल चलो अभियान : पहले दिन खाने में मिलेगा हलवा और खीर
लखनऊ। शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान दो चरणों में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक, वहीं दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश के बाद 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चालाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। वहीं सत्र के पहले दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन में हलवा और खीर खाने में दिया जाएगा।
अभियान के दौरान झोपडियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी आवास में रहने वाले परिवारों, परम्परागत कुटीर एवं लघु सूक्ष्म उद्यमों तथा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमन्तू समुदायों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। मण्डल, जिले तथा विकास खण्ड स्तरीय सभी शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से इस दौरान गांवों का भ्रमण करेंगे और जन-समुदाय तथा अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
निर्देश हैं कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगायी जाए। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हैण्डबिल छपवाए जाएं एवं विद्यालय स्तर पर वाल राइटिंग कराये जाने के साथ ही स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
स्कूल चलो अभियान में बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन पर होगा जोर
सत्र के पहले दिन फूल-रंगोली से सजेंगे स्कूल, हलवा-खीर बनेगा दो चरणों में योजनाबद्ध तरीके से एक अप्रैल से चलेगा अभियान
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में इस बार स्कूल चलो अभियान एक अप्रैल व एक जुलाई से दो चरणों में योजनाबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। अभियान में बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन पर पूरा जोर होगा। सत्र के पहले दिन एक अप्रैल को स्कूलों को फूल-रंगोली, गुब्बारों से सजाया जाएगा। स्कूल आने वाले बच्चों का रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया जाएग। वहीं मिड-डे-मील में हलवा-खीर आदि पकवान बनाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अभियान के संचालन की जिम्मेदारी बीएसए व बीईओ की होगी। जबकि निदेशक बेसिक शिक्षा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर, हैंडबिल और वाल राइटिंग के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए। गांवों और कस्बों में रैली व प्रभात फेरी का आयोजन करेंगे।
डीएम, सीडीओ, पंचायतीराज अधिकारी करेंगे सहयोग
अभियान में जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इसे सफल बनाएंगे। अभियान की शुरुआत से पहले कैलेंडर ऑफ एक्टिविटी तैयार किया जाए। फिर से जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाए। अभिभावकों और स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। अभियान में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नह्माकन किया जाएगा और उनका शत-प्रतिशत स्कूल में नामांकन किया जाएगा। हर गांव और वार्ड में सर्वे कर छह से 14 साल के हर बच्चे को स्कूल में नामांकित कराना है।
अभियान के लिए समग्र शिक्षा की ओर से हर जिले को 2 लाख दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा में चलेगा स्कूल चलो अभियान, फूलों से सजेगा स्कूल, बच्चे खाएंगे हलवा-खीर, शिक्षाधिकारी भी नामांकन के लिए उतरेंगे जमीन पर
लखनऊ । नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में दो चरणों में स्कूल चलो अभियान संचालित करने के लिए शासन ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।
बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी इस आदेश के तहत स्कूल चलो अभियान का पहला चरण अप्रैल से 15 अप्रैल तक तथा दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने बेसिक शिक्षा निदेशक को इस अभियान का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीएम ने बीते शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में दो चरणों में चलाने के निर्देश दिए थे।
साथ ही निर्देश हैं कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगायी जाए। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हैण्डबिल छपवाए जाएं एवं विद्यालय स्तर पर वाल-राइटिंग कराये जाने के साथ ही स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, स्थानीय सिनेमाघर, लोकल चैनल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिले, विकास खण्ड तथा विद्यालय स्तर पर रैली एवं प्रभात फेरी आयोजित कराई जाए। इस कार्य में जिले के जिलाधिकारी समेत कई अफसर सहयोग करेंगे।
शिक्षा अधिकारी नामांकन के लिए करेंगे प्रोत्साहित
सत्र के प्रथम दिवस को विद्यालयों को फूल, पत्तियों, रंगोली, झण्डियों, गुब्बारों से सजाया जाएगा। साथ ही विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली और चंदन का टीका लगाकर, पुष्प देकर, माला पहनाकर स्वागत करने को भी कहा गया है। उस दिन मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए रुचिकर व्यंजन यथा- हलवा, खीर आदि बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के दौरान झोपड़ियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले परिवारों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। मण्डल, जिले तथा विकास खण्ड स्तरीय सभी शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से इस दौरान गांवों का भ्रमण करेंगे और अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में "स्कूल चलो अभियान" के संचालन के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:44 AM
Rating:
.jpg)
No comments:
Post a Comment