अतः जनपदीय (जनपद के अंदर) स्थानांतरण की संशोधित समय सारिणी जारी, देखें
जिले के भीतर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए बेसिक शिक्षक 19 से 31 मई तक जोड़ा बना सकेंगे
प्रयागराज । अंतः जनपदीय यानी जिले के भीतर ही एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवेदनों की जांच भी शुक्रवार से शुरू कर दी गई जो 28 अप्रैल तक चलेगा। जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इसकी जांच 29 अप्रैल से तीन मई तक की जाएगी। अध्यापक आपसी सहमति से जिले के भीतर एक से दूसरे विद्यालय में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आनलाइन सहमति यानी वह 19 मई से 31 मई तक जोड़ा बना सकेंगे। तीन जून को इनके स्थानांतरण का आदेश जारी होगा और ग्रीष्मावकाश में यह शिक्षक भी दूसरे विद्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे।
इससे विद्यालय खुलने पर पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। बीते वर्ष पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो सके थे। उससे पूर्व शैक्षिक सत्र 2023-24 में हुए स्थानांतरण में 23,690 शिक्षकों का जिले के अंदर और 2,403 अध्यापकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण हुआ था।
अतः जनपदीय (जनपद के अंदर) स्थानांतरण की संशोधित समय सारिणी जारी, देखें
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
4:56 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment