KGBV: हर कस्तूरबा विद्यालय का होगा अपना स्कूल बैंड, कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगे जेनरेटर सेट, गर्मी में परेशान नहीं होंगी छात्राएं, सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा भी, प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड में मिली बजट सहमति
कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगे जेनरेटर सेट, गर्मी में परेशान नहीं होंगी छात्राएं, सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा भी, प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड में मिली बजट सहमति
06 मार्च 2025
लखनऊ। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं को नए सत्र 2025-26 में गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सभी कस्तूरबा विद्यालयों में एक-एक जेनरेटर सेट लगाया जाएगा। इसी के साथ केजीबीवी में सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा भी दी जाएगी। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) में इसके लिए अलग-अलग बजट पर सहमति दी गई है।
प्रदेश के केजीबीवी को सभी आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में अब प्रदेश की 568 केजीबीवी में एक-एक जेनरेटर सेट भी लगेगा। इससे आवासीय व्यवस्था में रहने वाली छात्राओं को गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही वह क्लास में भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगी। वहीं विद्यालयों में भी डिजिटल कामकाज व पठन-पाठन को भी इससे बेहतर किया जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कस्तूरबा की छात्राओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में पीएबी ने केजीबीवी में सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा देने पर सहमति दे दी है। सोलर गीजर के लिए 50 हजार प्रति कस्तूरबा कुल 3.41 करोड़ और वाशिंग मशीन के लिए 13.66 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। नए सत्र में कस्तूरबा विद्यालयों में यह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
हर कस्तूरबा का होगा अपना स्कूल बैंड
05 मार्च 2025
प्रदेश के निजी विद्यालयों की तरह ही हर कस्तूरबा विद्यालयों का भी अपना स्कूल बैंड बनाया जाएगा। यह कवायद छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए की जा रही है, ताकि 26 जनवरी, 15 अगस्त आदि प्रमुख अवसरों पर केजीबीवी की छात्राओं के बैंड की भी प्रस्तुति की जा सकेगी। डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि इसके लिए 75 हजार प्रति केजीबीवी कुल 5.12 करोड़ का बजट पर सहमति दी गई है।
KGBV: कस्तूरबा विद्यालयों में बनेंगे ओपन जिम, खेल सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी
13.66 करोड़ ओपन जिम के लिए मिलेंगे, खेलकूद सामग्री के लिए भी मिलेंगे दो-दो लाख रुपये
केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (PAB) की बैठक में मिली सैद्धांतिक सहमति
खेलकूद प्रतियोगिताओं में दक्षता के साथ छात्राओं का स्वास्थ्य होगा बेहतर
04 मार्च 2025
लखनऊ। प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। यहां की छात्राओं को स्वस्थ रखने व खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। अब केजीबीवी में ओपन जिम भी बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।
हाल ही में हुई बैठक में तय किया गया है कि ओपन जिम के लिए 13.66 करोड़ दिए जाएंगे। इसके साथ ही 683 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए प्रति विद्यालय दो-दो लाख कुल 13.66 करोड़ दिए जाएंगे। वहीं एक कस्तूरबा, एक खेल योजना को भी बढ़ावा देने के लिए पीएबी ने सहमति दी है। यह बजट नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होगा।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 'एक कस्तूरबा एक खेल योजना' के तहत 145 कस्तूरबा विद्यालयों के लिए पांच लाख प्रति विद्यालय के हिसाब से बजट स्वीकृत किया जाएगा। इसे और कस्तूरबा विद्यालयों में भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कवायद कस्तूरबा की छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य व उनको राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ाने के लिए की जा रही है। ताकि छात्राएं पढ़ाई। के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना स्थान बना सकें।
छात्राओं को इकाना में दिखाएंगे मैच
उप निदेशक ने बताया कि पिछले एक साल में केजीबीवी की छात्राओं ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और मेडल भी जीते हैं। क्रिकेटर अर्चना भी केजीबीवी की एल्युमिनाई हैं। क्रिकेट में रुचि रखने वाली छात्राओं को इकाना स्टेडियम में मैच दिखाने की भी योजना है, ताकि छात्राएं बेहतर करने के लिए प्रेरित हों।
राष्ट्रीय स्तर पर जीते तीन गोल्ड मेडल
डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खेलकूद में बेहतर करने वाली छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए यह सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पिछले दिनों केजीबीवी की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल, तीन ब्रांज मेडल जीते और एक छात्रा राष्ट्रीय हॉकी विजेता टीम में शामिल रही। इसी तरह राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में एक गोल्ड, 10 सिल्वर, चार ब्रांज मेडल जीते। राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी प्रतियोगिता के लिए दो छात्राएं चयनित हुईं।
KGBV: हर कस्तूरबा विद्यालय का होगा अपना स्कूल बैंड, कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगे जेनरेटर सेट, गर्मी में परेशान नहीं होंगी छात्राएं, सोलर गीजर व वाशिंग मशीन की सुविधा भी, प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड में मिली बजट सहमति
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment