अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत समस्त BSA को विद्यालयों के समय परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही संबंधी निर्देश जारी
प्रचंड गर्मी के चलते कुछ जिलों में परिषदीय स्कूलों का समय बदला तो कुछ को है अभी डीएम और बीएसए के निर्णय का इंतजार
गर्मी के कारण 7.30 से 12.30 बजे विद्यालय संचालन की मांग, अधिकांश में दो बजे छुट्टी
प्रयागराज : कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो कहीं-कहीं 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। ऐसे में प्रचंड गर्मी के बीच दोपहर दो बजे स्कूलों में छुट्टी किए जाने से छात्र छात्राएं कड़ी धूप में तप रहे हैं। कुछ जनपदों में डीएम के निर्देश पर तो कुछ में बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर बीएसए ने स्कूल खुलने और बंद होने का समय बदल दिया है, लेकिन अधिकांश जनपदों में बच्चे स्कूल समय न बदले जाने से प्रचंड धूप में कुम्हला रहे हैं।
नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से आरंभ होने के साथ ही कक्षा एक से आठ तक के बेसिक शिक्षा परिषद के तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने और बंद किए जाने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है। एक सितंबर से स्कूल खुलने और बंद होने का समय सुबह नौ से तीन बजे तक रहता है। इधर, अभी से प्रचंड गर्मी (हीट वेव) पड़ने के कारण दोपहर दो बजे छुट्टी होने पर स्कूल से घर लौटते समय बच्चों के चेहरे लाल हो जा रहे हैं।
संत कबीर नगर के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने भीषण गर्मी के कारण जिले में कक्षा एक से आठ तक सभी परिषदीय विद्यालय /सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कर दिया है।
फर्रुखाबाद के बीएसए गौतम प्रसाद ने जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी परिषदीय/राजकीय एवं मान्यता प्राप्त (सभी बोर्ड / सभी माध्यम) विद्यालयों का समय अग्रिम आदेश तक सुबह 7.30 से 12.30 बजे कर दिया है। साथ ही कहा है कि सभी शैक्षिक संस्थानों में छाया व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को कदापि न किया जाए।
मऊ के बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है। प्रयागराज में स्कूल सुबह आठ बजे खुल रहे हैं, लेकिन छुट्टी दोपहर एक बजे हो रही है। देवरिया सहित कई जिलों में स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित हैं। गर्मी को देखते हुए बीटीसी शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने पूरे प्रदेश में आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक किए जाने का आदेश जारी किए जाने की मांग परिषद सचिव से की है।
बीएसए कर सकेंगे स्कूलों के समय में बदलावपरिषदीय स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां नहीं होंगी, गर्मी को देखते हुए स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी
लखनऊ। प्रदेशभर में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां अब नहीं होंगी। बच्चों को गर्म हवा व लू से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर गर्मी को देखते हुए बीएसए स्कूलों के समय में बदलाव कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक बीएसए गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर सकते हैं। गर्मी को देखते हुए लगातार स्कूलों का समय बदलने की मांग की जा रही है। एटा, आगरा, जौनपुर आदि कुछ जिलों में बीएसए ने समय मे बदलाव भी किया है। वहीं यह भी कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों की आउटडोर गतिविधियां न आयोजित की जाएं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को स्कूलों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी स्कूलों में छाया व पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। बच्चों व अभिभावकों को गर्मी से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें की जानकारी भी दी जाए।
वहीं शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने कहा सभी बीएसए को आवश्यकतानुसार समय बदलने का निर्देश देने से बेहतर था कि निदेशालय की ओर से प्रदेश भर के स्कूलों के लिए एक समय निर्धारित किया जाता। जिले में स्कूलों में समय में बदलाव जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही किया जाता है। जबकि भीषण गर्मी की वजह से बच्चे व शिक्षक काफी परेशान हो रहे हैं। कई स्कूलों में बिजली व पंखे की भी व्यवस्था नहीं है।
सीएम से स्कूलों का समय बदलने की मांग
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके लिए निर्देश देने की मांग की है। एसोसिएशन के दिलीप चौहान ने कहा कि गर्मी से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। विद्यालयों में बिजली की भी समस्या रहती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। ऐसे में विद्यालयों का समय सुबह 7.30 से 12 बजे कर दिया जाए।
बिना बिजली-पंखे के तप रहे बेसिक स्कूल, हीटवेव को लेकर जारी एडवाइजरी पर कुछ जिलों ने ही किया पालन, प्रदेश स्तर से बदलाव की मांग
लखनऊ : तापमान लगातार बढ़ रहा है लेकिन परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव के लिए जिलों में बीएसए की तरफ से रफ्तार सुस्त रही। इस तपती गर्मी में बिना बिजली-पंखे के अधिकतर जिलों में बेसिक स्कूल दोपहर दो बजे तक खुल रहे हैं।
अक्सर नहीं रहती बिजली : बाकी जिलों में भी शिक्षकों का गुस्सा बढ़ रहा है। उनका कहना है कि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए। प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। शिक्षकों कहना है कि इस समय गेहूं की कटाई हो रही है। ऐसे में आग लगने के डर से गांवों में बिजली काट दी जाती है। कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां बिजली का कनेक्शन ही कटा है। ऐसे में कमरे गर्मी से तपते हैं। बच्चे परेशान हो जाते हैं।
NDMA के आदेश सभी जिलों को भेज दिए गए थे। जल्द ही प्रदेश स्तर पर स्कूलों के समय में बदलाव पर निर्णय लिया जाएगा। - प्रताप सिंह बघेल, बेसिक शिक्षा निदेशक
प्रदेशभर में समय बदलने की मांग
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) सभी प्रदेशों को चेतावनी जारी कर रहा है कि स्कूलों में हीटवेव से बचाव के इंतजाम किए जाएं। जहां जरूरी हो, वहां पर समय में बदलाव किया जाए। बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्राधिकरण के आदेश सभी जिलों को भेज दिए हैं लेकिन अपनी ओर से समय में बदलाव करने का कोई आदेश नहीं दिया।
इस पर कुछ जिलों के बीएसए ने तो समय में बदलाव कर दिया है। आगरा, सोनभद्र, जौनपुर सहित कुछ जिलों में समय में बदलाव हो गया है लेकिन ज्यादातर जिले इस इंतजार में हैं कि शासन से या निदेशालय से अनुमति मिल जाए, तभी कोई निर्णय लिया जाए। प्रदेश के राजस्व सचिव भी चेतावनी जारी कर चुके हैं और समय में बलदाव के लिए निर्देश दे चुके हैं। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते है कि गर्मी बच्चे तपती दोपहरी में परेशान हैं। पूरे प्रदेश के लिए एक साथ समय में बदलाव कर देना चाहिए।
हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी, विद्यालय समय में परिवर्तन की दी सलाह
लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा हीट-वेव को लेकर भेजी गई सलाह के तहत प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम एडवाइजरी जारी की है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिह बघेल की ओर से सभी बीएसए के माध्यम से प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए भेजी गई एडवाइजरी भीषण गर्मी एवं लू से बचने के कई उपाय सुझाए गए हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है कि समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन की जाए। यह भी कहा गया है कि गर्मी के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए की विद्यार्थियों से आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को आयोजन न हो।
इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले एवं ब्लॉक स्तर पर हीट-वेव को मॉनिटर की जाए, मोबाइल मैसेज अथवा वाट्सएप के माध्यम से चेतावनी जारी किए जाने की व्यवस्था की जाए।
अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत समस्त BSA को विद्यालयों के समय परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही संबंधी निर्देश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
6:06 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment