निशक्त शिक्षकों का वाहन भत्ता डेढ़ गुना बढ़ा " 400 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 600 रुपये हुआ
प्रदेश कैबिनेट ने राजकीय विभागों के नि:शक्त कर्मियों तथा
शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के राजकीय विद्यालय, मूक तथा बधिर राजकीय
विद्यालय व राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालयों के शारीरिक रूप से अक्षम
शिक्षकों के वाहन भत्ते डेढ़ गुना बढ़ा दिए गए हैं जो नवंबर 2014 से दिए
जाएंगे। इसके अलावा विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय के संपादकों के वेतन
में बढ़ोतरी के लिए ग्रेड पे 4600 से 5400 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
है।
यह भी देखें !
फैसला
- निशक्त कर्मियों का इस तरह से बढ़ा वाहन भत्ता
- 1800 ग्रेड पे तक वाले कर्मी 300 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 450 रुपये पाएंगे।
- 1900 से 2800 रुपये ग्रेड पे वाले कर्मी 400 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 600 रुपये पाएंगे।
- 4200 व इससे अधिक ग्रेड पे वाले कर्मी 500 प्रतिमाह के स्थान पर अब 750 रुपये पाएंगे।
- निशक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के वाहन भत्ते इस तरह बढ़े
अध्यापक/अध्यापिकाएं : 400 रुपये केस्थान पर 600 रुपये प्रतिमाह - प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाएं : 500 रुपये के स्थान पर 750 रुपये प्रतिमाह
खबर साभार : अमर उजाला
यह भी देखें !
निशक्त शिक्षकों का वाहन भत्ता डेढ़ गुना बढ़ा " 400 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 600 रुपये हुआ
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment