खामियां सुधारने के बाद होगी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग : तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया निर्णय
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में
रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग आवेदन पत्रों की खामियां दूर करने के बाद
होगी। ये निर्णय तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से
उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया है। एससीईआरटी चाहता है कि पहले सभी
खामियों को दूर कर लिया जाए जिससे चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाए। कई
जिलों में तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्रों में खामियों के दौरान
काउंसलिंग के दौरान हंगामा भी हुआ है। इसलिए एससीईआरटी ने डायट प्राचार्यों
से कहा है कि वे जल्द ही सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके बाद एनआईसी को
पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। फिर एनआईसी मूल डाटा का मिलान करेगा। एनआईसी इसके
बाद सात दिनों के लिए ऑनलाइन डाटा खोलेगा ताकि डायट प्राचार्य आवेदन पत्रों
की खामियां दूर कर लें।
खबर साभार : अमर उजाला
खामियां सुधारने के बाद होगी 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग : तीसरी काउंसलिंग के दौरान आवेदनों में खामियां होने से उत्पन्न हुई दिक्कत के चलते लिया गया निर्णय
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment