15 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : जल्द ही समय सारिणी होगी जारी
इलाहाबाद : शिक्षकों की एक और भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही
प्रदेश भर के बीटीसी 2011, विशिष्ट बीटीसी एवं अन्य प्रशिक्षुओं को शिक्षक
बनने का मौका मिलेगा। शासन ने इस संबंध में मुहर लगा दी है, बेसिक शिक्षा
परिषद को निर्देश भी भेज दिया गया है। जल्द ही एनआइसी भर्ती की समय सारिणी
जारी करेगा।
प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 एवं जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद से विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी 2011 के अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के आला अफसरों पर दबाव बनाए हुए थे। इस संबंध में कई बार आंदोलन-प्रदर्शन भी हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सात अगस्त को इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है। शासन के सचिव एचएल गुप्ता ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में पत्र भी भेजा है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का जो प्रस्ताव भेजा गया था। उस पर मुहर लग गई है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी पूरी समय सारिणी जल्द ही जारी हो जाएगी। शासन ने परिषद से जिलेवार वास्तविक रिक्तियों का विवरण प्रस्ताव एवं समय-सारिणी मांगा है।
संघर्ष मोर्चा ने जताई खुशी : चार महीने से संघर्षरत बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को भर्ती के संबंध में शासनादेश जारी होने के बाद से खुशी जताई है। अध्यक्ष योगेश पांडेय ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आभार जताते हुए जल्द विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया है।
प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 एवं जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद से विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी 2011 के अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के आला अफसरों पर दबाव बनाए हुए थे। इस संबंध में कई बार आंदोलन-प्रदर्शन भी हुए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सात अगस्त को इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था जिस पर शासन ने मुहर लगा दी है। शासन के सचिव एचएल गुप्ता ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को इस संबंध में पत्र भी भेजा है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का जो प्रस्ताव भेजा गया था। उस पर मुहर लग गई है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी पूरी समय सारिणी जल्द ही जारी हो जाएगी। शासन ने परिषद से जिलेवार वास्तविक रिक्तियों का विवरण प्रस्ताव एवं समय-सारिणी मांगा है।
संघर्ष मोर्चा ने जताई खुशी : चार महीने से संघर्षरत बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को भर्ती के संबंध में शासनादेश जारी होने के बाद से खुशी जताई है। अध्यक्ष योगेश पांडेय ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का आभार जताते हुए जल्द विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया है।
15 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : जल्द ही समय सारिणी होगी जारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment