क्षेत्र और जिले बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता जाएगी, अनुभव नहीं
- प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों पर लागू होगा फरमान
इलाहाबाद : अब क्षेत्र और जिले बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो जाएगी, पर अनुभव उनके साथ ही रहेगा।
यह खबर प्रदेश के हजारों शिक्षकों को राहत देने वाली है जिन्होंने बीते वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र से नगर या फिर नगर से ग्रामीण अथवा एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कराया है। प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची राज्य स्तर के बजाय जिला स्तर पर ही बनती है। इसमें यदि किसी शिक्षक ने शुरुआत में किसी अन्य जिले में ज्वाइन कर लिया और बाद में वह अपने जिले या फिर पड़ोस के जिले में तबादले पर आता है तो उसकी वरिष्ठता और अनुभव दोनों नए सिरे से शुरू होती थी। ऐसे में कई वर्षो तक शिक्षण कार्य करने वाले जल्दी तबादले का विचार ही नहीं करते थे, पर अब इसमें राहत दी जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद क्षेत्र और जिले बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो शून्य हो जाएगी, पर उनका अनुभव पुराना ही जोड़ा जाएगा। ऐसे में उनको लाभ मिलेगा।
यह खबर प्रदेश के हजारों शिक्षकों को राहत देने वाली है जिन्होंने बीते वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र से नगर या फिर नगर से ग्रामीण अथवा एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कराया है। प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची राज्य स्तर के बजाय जिला स्तर पर ही बनती है। इसमें यदि किसी शिक्षक ने शुरुआत में किसी अन्य जिले में ज्वाइन कर लिया और बाद में वह अपने जिले या फिर पड़ोस के जिले में तबादले पर आता है तो उसकी वरिष्ठता और अनुभव दोनों नए सिरे से शुरू होती थी। ऐसे में कई वर्षो तक शिक्षण कार्य करने वाले जल्दी तबादले का विचार ही नहीं करते थे, पर अब इसमें राहत दी जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद क्षेत्र और जिले बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो शून्य हो जाएगी, पर उनका अनुभव पुराना ही जोड़ा जाएगा। ऐसे में उनको लाभ मिलेगा।
क्षेत्र और जिले बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता जाएगी, अनुभव नहीं
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:30 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:30 PM
Rating:

No comments:
Post a Comment