गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : नवंबर माह के अंत तक नियुक्ति पत्र जारी करने के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा

इलाहाबाद : काउंसिलिंग कराकर रोजगार के लिए भटक रहे गणित-विज्ञान अभ्यर्थियों का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मुलाकात उनसे सशर्त नियुक्ति देने की मांग की। अभ्यर्थी केके यादव का कहना है कि सचिव ने आश्वासन दिया है कि शासन ने उनकी नियुक्ति को लेकर आने वाले विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। सारी अड़चन दूर करके नवंबर माह के अंत तक नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन ने 29334 गणित-विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक पद की भर्ती निकाली। इसकी पांच राउंड की काउंसिलिंग भी पूरी हो चुकी है। परंतु कोर्ट द्वारा रोक लगाने से किसी को नियुक्तिपत्र जारी नहीं किया गया। इससे नाराज अभ्यर्थी लगातार आवाज उठा रहे हैं। वहीं सचिव का आश्वासन मिलने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।

खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : नवंबर माह के अंत तक नियुक्ति पत्र जारी करने के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:35 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.