विद्याज्ञान परीक्षा 2015 के संबंध में दिशा-निर्देश
- प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2015 को
- फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
लखनऊ। शिव नाडर संस्था की विद्याज्ञान परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अब सभी छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। पहले केवल एक स्कूल के दो टॉपरों को ही शामिल होने का मौका मिलता था। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2015 को होगी। फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों की सालाना आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। शिव नाडर संस्थान बुलंदशहर और सिधौली सीतापुर में एक-एक इंटर कॉलेज चलाती है।
विद्याज्ञान परीक्षा 2015 के संबंध में दिशा-निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:25 PM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMTCRpqi9dJf8lzd8Zoju9LLivaPisW4HuZ_o295mWMbnQyz94Hij3zf1t0u0Ma1oJCfcNCF6eixC9chPXHa8KpUR6AU7Sb9iQ6AviBJGGe_VJNdrV0MWZXT0XQTfP_Is_HkjoapKIVt8/s72-c/001.jpg)
No comments:
Post a Comment