34 में से 11 छुट्टियां शनिवार और रविवार को : सरकार ने जारी की 2015 के अवकाशों की सूची


लखनऊ (ब्यूरो )। वर्ष 2015 में एक तिहाई सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को होंगे। अगले वर्ष कुल 34 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गये हैं। इनमें से 11 शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सार्वजनिक अवकाशों की जो सूची जारी की है उसमें 25 छुट्टियां निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत हैं जबकि नौ सार्वजनिक अवकाश ऐसे हैं जो इस एक्ट के अधीन नहीं हैं। निगोशिएबल एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाशों में बारावफात (4 जनवरी), राम नवमी (28 मार्च), मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन (3 मई), ईद उल फितर (18 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षा बंधन (29 अगस्त), जन्माष्टमी (5 सितंबर), मोहर्रम (24 अक्तूबर) ऐसे हैं जो शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं।

अन्य सार्वजनिक अवकाशों में चेटीचंद जयंती (22 मार्च), महर्षि कश्यप, निषाद जयंती (5 अप्रैल) व हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती का उर्स (26 अप्रैल) ऐसे हैं जो रविवार को पड़ रहे हैं।
खबर साभार : अमर उजाला

खबर साभार : हिंदुस्तान

शासनादेश व अवकाश सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
34 में से 11 छुट्टियां शनिवार और रविवार को : सरकार ने जारी की 2015 के अवकाशों की सूची Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.