16448 शिक्षक भर्ती में अब गलती सुधारने की बारी, पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया के बाद मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को सुधार सकेंगे, काउंसलिंग अगस्त में

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को सुधार सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीखें घोषित होंगी। माना जा रहा है कि काउंसिलिंग अगस्त में ही होगी।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया 16 जून से चल रही है। 30 जून से 11 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण हुआ और 15 जुलाई तक आवेदन लिये गए। अब 19 से 20 जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन हो सकेगा। त्रुटियों के संशोधन के बाद नेशनल इन्फार्मेटक्स सेंटर (एनआइसी) अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय भेजेगा, तभी आवेदकों की संख्या स्पष्ट हो सकेगी।

16448 शिक्षक भर्ती में अब गलती सुधारने की बारी, पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया के बाद मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को सुधार सकेंगे, काउंसलिंग अगस्त में Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.