परिषदीय अध्यापकों की प्रोन्नति पर लगी रोक 31 मार्च तक हटने की संभावना !
- दो साल की सेवा पूरी कर चुके हैं शिक्षकों को भी मिलेगा प्रोन्नति का मौका
- 5 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके अनट्रेंड मृतक आश्रित शिक्षक भी वरिष्ठता सूची में होंगे शामिल
- बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शासन स्तर की बैठक में में मिला आश्वासन
- बैठक में फिर उठी शिक्षकों के लिए 17140 का वेतनमान दिलाने की मांग
चंदौसी(ब्यूरो)।
परिषदीय शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगी रोक 31 मार्च तक हट जाएगी। जो
शिक्षक दो साल की सेवा पूरी कर चुके हैं उन्हें भी प्रोन्नति का मौका
मिलेगा। मृतक आश्रित के तौर पर भर्ती किए गए शिक्षकों को अनट्रेंड होने के
बावजूद पांच साल की सेवा पूरी करने पर वरिष्ठता सूची में शामिल किया जाएगा।
ट्रेनिंग की बाध्यता खत्म नहीं होगी। यह आश्वासन बेसिक शिक्षा मंत्री
रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शासन स्तर की बैठक में उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को दिया गया है।
संघ
के प्रांतीय उपाध्यक्ष और संभल जिले के शिक्षक नेता दिनेश चंद्र शर्मा इस
बैठक में शामिल थे। उन्होंने बताया कि निदेशक बेसिक शिक्षा वासुदेव यादव,
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा तथा संघ की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष
लल्लन मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव ने
भी बैठक में भागीदारी की। बैठक में शिक्षकों के लिए 17140 का वेतनमान
दिलाने की मांग फिर उठी। इस पर संयुक्त निदेशक को प्रस्ताव तैयार करने के
आदेश दिए गए। मालूम हो कि इससे पहले शिक्षक संघ के साथ 13 फरवरी को भी शासन
स्तर पर वार्ता हुई थी उसमें उठाए गए मुद्दों पर गुरुवार को समीक्षा भी
गई।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com
परिषदीय अध्यापकों की प्रोन्नति पर लगी रोक 31 मार्च तक हटने की संभावना !
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment