सीटीईटी : फॉर्म में गलत दी जानकारी तो भी मिलेगा सुधार का मौका
- वेबसाइट पर 15 जून से आवेदन का स्टेटस उपलब्ध कराया जाएगा
- स्टेटस ना आए तो 16 जून को सीबीएसई से संपर्क करना होगा
- उम्मीदवार 16 जून से 27 जून तक कर सकेंगे सुधार
नई
दिल्ली । सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबेलिटी टेस्ट) के फॉर्म में
कोई गलत जानकारी दे दी है तो उम्मीदवार उसमें सुधार कर सकते हैं। केंद्रीय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही सुधार का अवसर देने जा रहा है।
इससे पहले उम्मीदवारों की प्रोविजनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
जिसमें वह सभी जानकारी होगी जो उन्होंने आवेदन पत्र में भरा है। अगर
उम्मीदवार इसमें कोई गलती पाते हैं तो वह ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं।
सीबीएसई
के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। वेबसाइट पर 15 जून से एप्लीकेशन
का स्टेटस उपलब्ध कराया जाएगा। यदि साइट पर यह स्टेटस ना आए तो उम्मीदवारों
को 16 जून को सीबीएसई से संपर्क करना होगा। ऑनलाइन सुधार करने की सुविधा
उम्मीदवारों को 16 जून से ही दी जाएगी। यह सुविधा 27 जून तक मिलेगी।
उम्मीदवार तीन जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई का मानना
है कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ही साइट पर भी उनके फॉर्म से संबंधित
जानकारी दी जाएगी।
केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने व ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं:-
http://news4bsp.blogspot.in/2013/03/blog-post_3907.html
केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने व ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं:-
http://news4bsp.blogspot.in/2013/03/blog-post_3907.html
सीटीईटी : फॉर्म में गलत दी जानकारी तो भी मिलेगा सुधार का मौका
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment