अब रसोइए एप्रन और ग्लब्स पहनकर ही बनाएंगे एमडीएम : डीएम जुटाएंगे डोनेशन से फंड
• रसोइए एप्रन, ग्लब्स पहनकर ही बनाएंगे मिड-डे-मील
• डीएम जुटाएंगे स्थानीय स्तर पर डोनेशन के माध्यम से फंड
• डीएम जुटाएंगे स्थानीय स्तर पर डोनेशन के माध्यम से फंड
सूबे के स्कूलों में पढ़ने वाले दो करोड़ से ज्यादा बच्चों के लिए रसोइए
अब एप्रन, ग्लब्स और कैप पहनकर मिड डे मिल बनाएंगे। मुख्य सचिव जावेद
उस्मानी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिड डे मिल योजना के
अंतर्गत विद्यालयों में तैनात रसोइयों के लिए स्थानीय स्तर पर डोनेशन के
माध्यम से एप्रन, ग्लब्स व कैप उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्य
सचिव शुक्रवार को यहां मध्याह्न भोजन प्राधिकरण प्रबंधकारिणी समिति बैठक
की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में 432602
रसोइयों को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिए जाने के लिए 47586.22
लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
साभार अमर उजाला |
अब रसोइए एप्रन और ग्लब्स पहनकर ही बनाएंगे एमडीएम : डीएम जुटाएंगे डोनेशन से फंड
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment