सरकारी सेवकों द्वारा दो बच्चों तक परिवार को सीमित रखने पर देय वैयक्तिक वेतन











           ग्रेड-पे -:- देय धनराशि(प्रतिमाह ) 
           4200   -    400 रूपए  
           4600   -    450 रूपए
           4800   -    500 रूपए  

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिनियम, 1972 के अध्याय-3 (अध्यापकों की सेवा शर्तें) के प्रस्तर-74 में परिषदीय अध्यापकों को मिलने वाले परिवार नियोजन भत्ते की शर्तें निम्न प्रकार हैं :- 74.(क) ऐसे परिषदीय अध्यापकों/कर्मचारियों को जिन्होंने 40 वर्ष की आयु से पूर्व अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखा हो तथा अपना अथवा यथाशक्ति अपनी पत्नी या अपने पति या समस्त पत्नियों का नसबंदी ऑपरेशन करा लिया हो अथवा 40 वर्ष से अधिक आयु वाले वे परिषदीय सेवक जिनका परिवार दो बच्चों तक सीमित हो और सबसे छोटे बच्चे की आयु 10 वर्ष या उससे अधिक हो, उसे वित्तीय नियम संग्रह, खण्ड-2 , भाग 2 से 4 के मूल नियम 9 (23) (सी) के अन्तर्गत उसकी अगली देय वेतन वृद्धि के बराबर की धनराशि का वैयक्तिक वेतन (पर्सनल- पे) स्वीकृत किया जाये , जो भविष्य में उसी पद पर या पदोन्नति पर भी पूर्ण सेवा काल में मिलता रहेगा | उन कर्मचारियों को, जो अपने वेतनमान में अधिकतम सीमा तक पहुँच चुके हैं उन्हें भी अन्तिम बार दी गई वेतनवृद्धि के बराबर की धनराशि वैयक्तिक वेतन (पर्सनल पे) स्वीकृत किया जायेगा, जो पूरे सेवाकाल तक मिलता रहेगा | उक्त आदेश दिनांक 1 सितम्बर 1979 से लागू समझे जायेंगे | प्रतिबन्ध यह है कि ये सुविधा ऐसे परिषदीय सेवकों को देय न होगी जिनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही आरम्भ की गयी हो या जो ऐसी कार्यवाहियों के आदेशानुसार निलम्बित किया गया हो या जिसकी वेतन वृद्धि रोकने की शक्ति दी गयी हो |
 उत्तर प्रदेश बेसिक स्कूल कर्मचारी (परिवार नियोजन सेवा की विशेष शर्ते ) नियमावली, 1976 के नियम 10 के अन्तर्गत जिन परिषदीय कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिल चुका है उन्हें उक्त सुविधा देय न होगी |

सरकारी सेवकों द्वारा दो बच्चों तक परिवार को सीमित रखने पर देय वैयक्तिक वेतन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:05 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.