शिक्षा विभाग में होंगे अब 4 स्थायी निदेशक : हुई डीपीसी


•निदेशक के चार व अपर निदेशक के 12 पदों के लिए हुई डीपीसी

बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा वैकल्पिक एवं साक्षरता के अब स्थाई निदेशक होंगे। अभी इन पदों पर कार्यवाहक निदेशक तैनात हैं। अपर निदेशक (एडी) के 12 पदों पर भी स्थाई अधिकारी तैनात कर दिए जाएंगे। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन अधिकृत घोषणा बाद में की जाएगी। बासुदेव यादव, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, अवध नरेश शर्मा और अमरनाथ वर्मा का निदेशक बना लगभग तय है।

शिक्षा विभाग में 2005 में निदेशक पद के लिए आखिरी बार डीपीसी की गई थी। इसके बाद कनिष्ठ को पदोन्नति देने का मामला कोर्ट में चला गया। डीपीसी रोक दी गई। सपा सरकार ने सबसे पहले अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक के पदों के लिए डीपीसी की गई। निदेशक पद की डीपीसी इसलिए नहीं की जा सकी, क्योंकि अपर निदेशक स्तर का कोई अधिकारी नहीं था। इसलिए पहले अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई और बाद में निदेशक पद के लिए डीपीसी की गई। संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक के पद पर भी पदोन्नति दी गई है। इसमें उपेंद्र कुमार, डॉ. इंद्रपाल शर्मा, दिनेश बाबू शर्मा, संजय सिन्हा, विनय कुमार पांडेय, शुभ्र ज्योत्सना त्रिपाठी, रमेश शर्मा, मीन शर्मा, आशा तोमर, शकुंतला देवी यादव, शैल यादव और ममता रानी श्रीवास्तव के नामों पर विचार किए जाने की संभावना है।

साभार : अमर उजाला


शिक्षा विभाग में होंगे अब 4 स्थायी निदेशक : हुई डीपीसी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:44 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.