बेसिक शिक्षा मंत्री पर शिक्षामित्रों को 8500 मानदेय देने के वादे से पलटने का आरोप
लखनऊ(ब्यूरो)।
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी पर वादा करके पलटने का आरोप
शिक्षामित्रों ने लगाया है। उप्र शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
जितेंद्र शाही ने कहा है कि विधानभवन के सामने धरना-प्रदर्शन के दौरान
बेसिक शिक्षामंत्री ने शिक्षामित्रों को 3500 के स्थान पर 8500 रुपये
मानदेय देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम
राजू को भेजा गया पत्र आंदोलनकारियों के पास भिजवाया था, लेकिन अब वे अपने
वादे से पलट रहे हैं।
(साभार-:-अमर उजाला)
(साभार-:-अमर उजाला)
बेसिक शिक्षा मंत्री पर शिक्षामित्रों को 8500 मानदेय देने के वादे से पलटने का आरोप
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:45 AM
Rating:
1 comment:
Shikshamitro ke prati gambhir nahi hain ye Sarkar... 3500 main gujaara kaise kare? kuch to karo..
Post a Comment