क्या आपके मोबाइल में पीडीएफ रीडर ना होने के कारण आप पीडीएफ फाइल नहीं पढ़ पाते हैं ?

हमारे बहुत से मित्र ऐसे होंगे जो इन्टरनेट के लिए हमेशा मोबाइल का ही प्रयोग करते हैं | उनमे से अधिकांश मित्रों के मोबाइल में फाइल दर्शक (File Viewer) ना होने के कारण वो पीडीएफ(pdf) व वर्ड(word) फाइल नहीं पढ़ या देख पाते होंगे | ऐसे मित्रों की समस्या के समाधान के लिए मैंने एक जुगाड़ ढूंढी है | नीचे दो विधियाँ दी गईं है | पहली विधि हो सकता है सभी प्रकार के मोबाइल में काम ना करे पर दूसरी विधि सभी मोबाइल में सपोर्ट करती है | जिसकी मदद से वो ना केवल पीडीएफ व वर्ड फाइल पढ़ सकते हैं बल्कि उन्हें इमेज के रूप में बदल भी सकते हैं |

पहली विधि :-

1-उस पीडीएफ फाइल का Web Address कॉपी कर लें या किसी कागज पर लिख लें |
2-उसके बाद http://view.samurajdata.se/ पर क्लिक करिए |

3-आपको दो विकल्प प्राप्त होंगे :-



  • WEB view - Fetch the document from the web:
  • FILE view - Upload a file from your computer:

    4
    -इनमे से आपको WEB view - Fetch the document from the web: में उस पीडीएफ फाइल का
    Web Address पेस्ट करना या लिखना(टाइप करना) है | उसके बाद View! पर क्लिक करके सर्च करने पर आपको वो पीडीएफ या वर्ड फाइल इमेज(gif) के रूप में प्राप्त होगी |

    5-इमेज को कुछ देर दबाये रखने(Press करने) पर आपको विकल्प(Option) प्राप्त होंगे जिनमें से आपको Open Image या Save Image चुनकर उस फाइल को अपने मोबाइल में देखना या Save करना है |

    6-Save की गई इमेज को आप मोबाइल या मेमोरी कार्ड के उस फोल्डर में जाकर बड़ा करके देख या पढ़ सकते हैं जहाँ वो Save हुई है |

    दूसरी विधि :-

1-सबसे पहले तो अपने मोबाइल में उस पीडीएफ या वर्ड फाइल को डाउनलोड कर लीजिये |

2-उसके बाद http://view.samurajdata.se/ पर क्लिक करिए |

3-आपको दो विकल्प प्राप्त होंगे :-

  • WEB view - Fetch the document from the web:
  • FILE view - Upload a file from your computer:
4-इनमे से आपको -FILE view - Upload a file from your computer: में Browse पर जाकर अपने मोबाइल में पहले से डाउनलोड उस पीडीएफ या वर्ड फाइल को चुनना है | उसके बाद View! पर क्लिक करके उस फाइल को अपलोड करना है | पुनः view! पर क्लिक करने पर आपको वो पीडीएफ या वर्ड फाइल इमेज(gif) के रूप में प्राप्त होगी |

5-इमेज को कुछ देर दबाये रखने(Press करने) पर आपको विकल्प(Option) प्राप्त होंगे जिनमें से आपको Open Image या Save Image चुनकर उस फाइल को अपने मोबाइल में देखना या Save करना है |

6-Save की गई इमेज को आप मोबाइल या मेमोरी कार्ड के उस फोल्डर में जाकर बड़ा करके देख या पढ़ सकते हैं जहाँ वो Save हुई है |
क्या आपके मोबाइल में पीडीएफ रीडर ना होने के कारण आप पीडीएफ फाइल नहीं पढ़ पाते हैं ? Reviewed by Brijesh Shrivastava on 1:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.