बीटीसी : 48 हजार अभ्यर्थियों का हुआ पंजीकरण
- ऑनलाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 16 अगस्त
- ई-चालान से आवेदन शुल्क होने लगा जमा आनलाइन आवेदन कल से होगा शुरू
- अन्य किसी माध्यम से नहीं लिया जायेगा आवेदन पत्र : सचिव
इलाहाबाद । बीटीसी के दो वर्षीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण-2013 के लिए आन लाइन पंजीकरण के चौथे दिन सोमवार की शाम तक प्रदेश के करीब 48 हजार अभ्यर्थियों का पंजीकरण हो चुका है। इसमें 1855 विकलांग अभ्यर्थी हैं। यह पंजीकरण अभी 16 अगस्त तक होगा। ई-चालान से आवेदन शुल्क सोमवार से जमा होना शुरू हो गया है। जो 19 अगस्त तक जमा होगा। आन लाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई बुधवार से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र आन लाइन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार आन लाइन आवेदन पत्रों में नियमानुसार संशोधन अभ्यर्थी कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर एक सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद आवेदन पत्रों में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है। सचिव ने बताया कि बीटीसी के प्रशिक्षण के लिए आनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होगा। ऐसे में अभ्यर्थी समय रहते आन लाइन आवेदन फार्म और शुल्क सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करें जिससे कि वह भी प्रशिक्षण में शामिल हो सके। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
बीटीसी : 48 हजार अभ्यर्थियों का हुआ पंजीकरण
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:17 AM
Rating:
2 comments:
sar aap hame ye btao ki haise ek candidate ek hi jile se aabedan kr sakta h ki or bhi jile se pr nibas to ek hi jagah ka h fir aany jile se kaise aabedan krega or jo 10jile ka diya h to ye caunsking ke bad ka h kya plz ans me???
sar jaise hamne apne jile se rajistration kraya kya ham unhi docoments ke aadhar pr kisi or jile se rajistration kra sakte h or jo chalan bar bar banbana padega aap sahi ditel btao kya h???
Post a Comment