टीईटी के प्रश्नपत्रों की गड़बड़ियों पर आई 600 आपत्तियां

  इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2013) के चारों प्रश्नपत्रों में कई गड़बड़ियां मिलने पर बुधवार की शाम तक 600 से ज्यादा आपत्तियां सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश में आयीं हैं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने एक समिति का गठन कर दिया है। समिति में विषय विशेषज्ञ शामिल किये गये हैं। प्रश्नों की गलती और उत्तर के मिलान के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि टीईटी परीक्षा के दौरान जो भी प्रश्नपत्र परीक्षा में आये थे उसे विषयविदों और शिक्षाविदों ने तैयार किया था और उसकी जांच एक शिक्षाविदों की अलग से बनाई गई टीम ने की थी। ऐसे में प्रश्नों के या उनके उत्तर का गलत होना बहुत बड़ी बात है। उधर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी हम लोगों को भी गलत प्रश्न के अंक नहीं देगी तो मामले को लेकर हाईकोर्ट जायेंगे। इस सिलसिले में अभ्यर्थी शुक्रवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर पूर्वाह्न 11 बजे एकत्र होकर घेराव करेंगे। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)


टीईटी के प्रश्नपत्रों की गड़बड़ियों पर आई 600 आपत्तियां Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:41 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.