सिलाई मशीन घोटाले में प्रतापगढ़ के बीएसए गिरफ्तार

  • सिलाई मशीन घोटाले में प्रतापगढ़ के बीएसए गिरफ्तार 
  • घोटाले के समय शेख तजम्मुल हुसैन रामपुर में तैनात थे
  • बसपा सरकार में सिलाई मशीन वितरण में घोटाला सामने आया
  • घपले का आरोप लगने के बाद जांच लोकायुक्त से कराई गई
  • लखनऊ व बाराबंकी के दो सिलाई मशीन सप्लायर पर दर्ज हो चुका केस 
रामपुर। सिलाई मशीन घोटाले में रामपुर पुलिस ने प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेख तजम्मुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें प्रतापगढ़ से गिरफ्तार करके रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली ले आई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बीएसए को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घोटाले के समय शेख तजम्मुल हुसैन रामपुर में तैनात थे। 2010 में सिलाई मशीन सप्लायर लखनऊ के बृजेश कुमार और बाराबंकी के आरके तिवारी पर केस दर्ज हुआ था।
बसपा सरकार में सिलाई मशीन वितरण में घोटाला सामने आया था। 2007 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित एनपीजीएल योजना में जिले के 75 क्लस्टर माडल स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई मशीन खरीदने के लिए 14.60 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई थी। शिक्षा विभाग को हर स्कूल को दो-दो मशीन उपलब्ध करानी थी। एक मशीन के लिए दस हजार रुपये दिए थे। घपले का आरोप लगने के बाद जांच लोकायुक्त से कराई गई थी। 
 





सिलाई मशीन घोटाले में प्रतापगढ़ के बीएसए गिरफ्तार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.