विशेष शिक्षकों को मिलेगा यात्रा भत्ता
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विशेष बच्चों (नि:शक्तों) को
पढ़ाने वाले विशेष शिक्षकों (इटीनरेंट टीचर्स) को मानदेय के साथ यात्रा
भत्ता भी दिया जाएगा। यह भत्ता प्रतिमाह 700 से 800 रुपये होंगे। इस संबंध
में सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने प्रदेश के
सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। सर्व शिक्षा अभियान
के तहत विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर इटीनरेंट टीचर्स
रखे गए हैं।
प्रदेश में इनकी संख्या 2650
के करीब है। इन्हें प्रतिमाह 10,000 रुपये मानदेय दिया जाता है। इन
शिक्षकों का मुख्य काम विशेष बच्चों को जिस स्कूल में पढ़ते हैं वहीं जाकर
पढ़ाना होता है। इसके चलते इन शिक्षकों का किराये में काफी खर्च हो जाता
है। इसलिए उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारिणी
समिति की बैठक में विशेष शिक्षकों को यात्रा भत्ता देने का प्रस्ताव रखा
गया था, जिसे पास कर दिया गया है। इसके आधार पर जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई है। यह भत्ता जिला स्तर पर गठित
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट मद से दिया जाएगा। (साभार-:-अमर उजाला)
विशेष शिक्षकों को मिलेगा यात्रा भत्ता
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:39 AM
Rating:
3 comments:
kya teacher ko pliyo divas mein duty karana anivarya hai?
kya is din mdm banana jaruri hota hai?
nihshulk avam anivarya shiksha ka adhikar adhiniyam 2009 ke tahat adhyapako ko koi rahat mili hai ya nahi?
KYA ANUDESHAKO KI SALARY BHI BADEGI?...LATEST GO K ACCORDING?
man chahi jagah matalab 30/35 km duri tak vidyalay na hona bhi parai na hone ka karan hai .so 3rd list aana chahiye.
Post a Comment