शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म परीक्षाफल घोषित


इलाहाबाद (ब्यूरो)। दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों का महीनों से चल रहा इंतजार बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। सचिव परीक्षा नियामक ने शिक्षामित्रों के परिणामों की घोषणा कर दी। प्रथम चरण के तृतीय सेमेस्टर में 58425 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 56075 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 18 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। द्वितीय चरण के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 91,651 शिक्षामित्रों ने दी। इसमें 85801 ने परीक्षा पास की, 545 फेल हो गए जबकि 5305 का परिणाम अपूर्ण होने के कारण घोषित नहीं किया जा सका। शिक्षामित्र परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट  http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx  पर देख सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों को जिलेवार सूची भेजी जाएगी।
 
परिणामों की घोषणा काफी पहले ही हो जानी थी। लेकिन सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर न भेजे जाने की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहे थे। सचिव परीक्षा नियामक द्वारा कई बार पत्र लिखे जाने के बाद संस्थानों ने नंबर भेजे।
 Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 




शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म परीक्षाफल घोषित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:02 AM Rating: 5

2 comments:

Arun Rathi said...

अभी ये साइट खुल नही पा रही है। क्या शाम को खुलेगी?

Anonymous said...

ji

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.