एक्शन रिसर्च टीम करेगी शिक्षा व्यवस्था में सुधार : हर ब्लॉक में बनेगी टीम

• हर ब्लॉक में बनेगी टीम
• दो सह समन्वयक व तीन शिक्षक होंगे शामिल

लखनऊ। बेसिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सर्व शिक्षा अभियान ने अब हर ब्लॉक में एक्शन रिसर्च टीम बनाने का निर्णय किया है। इसमें दो सह समन्वयक और तीन शिक्षक होंगे। इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के एक प्रवक्ता को प्रशिक्षक बनाया जाएगा। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने डायट प्राचार्य तथा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है।

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एक्शन रिसर्च टीम के लिए चयनित होने वालों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रति सदस्य 200 रुपये के हिसाब से उन पर खर्च किया जाएगा। डायट से नामित होने वाले प्रशिक्षक का यह दायित्व होगा कि प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सभी शामिल हाें। इसकी रिपोर्ट तैयार कर वे राज्य परियोजना निदेशालय भेजेंगे। एक्शन रिसर्च टीम ब्लॉक स्तर पर शिक्षण संबंधी समस्याओं का निदान करेगी।




एक्शन रिसर्च टीम करेगी शिक्षा व्यवस्था में सुधार : हर ब्लॉक में बनेगी टीम Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:07 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.