- परिषद की पिछले दिनों हुई बैठक में बनी सहमति
- अब बस शासनादेश जारी होना बाकी
इलाहाबाद | परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के बाद भी उच्च शिक्षा हासिल करने की चाहत रखने वाले शिक्षकों को अवकाश के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा
। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी आसानी से मिल जाएगी
। इसके तहत अपने पूरे सेवाकाल में दो साल की छुट्टी ले सकेंगे, मगर ये छुट्टियाँ छह-छह महीने के आधार पर ही मिलेंगी
। बेसिक शिक्षा परिषद की पिछले दिनों हुई बैठक में इसकी सहमति बन चुकी है
। अब बस शासनादेश जारी होना बाकी है
। बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद में अभी तक पढ़ाई के लिए शिक्षकों को अवकाश दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं था
। परिषदीय विद्यालयों में काफी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो शिक्षण कार्य के साथ ही पढ़ाई भी कर रहे हैं
। पढ़ाई या फिर परीक्षा के लिए उन्हें अलग से छुट्टी लेनी पड़ती है
। इस संबंध में शिक्षकों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी
। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि शिक्षक शिक्षा हासिल करके अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ा सकें, इस बात को ध्यान में रखते ही उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अवकाश देने के मामले पर विस्तार से चर्चा हुई है
।
- फिलहाल ये मिलते हैं अवकाश
- आकस्मिक अवकाश :- प्रति वर्ष 14 दिन
- चिकित्सीय अवकाश :- 365 दिन पूरे सेवा काल में
- अवैतनिक अवकाश :- पांच साल
- मातृत्व अवकाश :- छह-छह महीने पूरे सेवा काल में दो बार
- चाइल्ड केयर लीव :- दो साल पूरे सेवा काल में
- मिसकैरेज लीव :- 42 दिनों का
खबर साभार : अमर उजाला कॉम्पेक्ट
No comments:
Post a Comment