20 अगस्त तक नियुक्त हो जाएंगे 73 हजार शिक्षक : फिर भी खाली रहेंगे शिक्षकों के 1,34,992 पद

  • 20 अगस्त तक नियुक्त हो जाएंगे 73 हजार शिक्षक
  • बेसिक शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
  • फिर भी खाली रहेंगे शिक्षकों के 1,34,992 पद 
  • आवेदन से दो अरब 90 लाख रुपये की प्राप्ति : 

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तीन साल से रुकी हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल तो जरूर पड़ी है पर अच्छी शिक्षा के यह नाकाफी है। राज्य सरकार को गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों के और भी रिक्त पदों को जल्द ही भरना होगा। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में मौजूदा समय शिक्षकों के 5,83,724 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से मात्र 2,88,818 शिक्षक ही कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग अभियान चलाकर 1,70,985 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में करीब 1,34,992 शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे।

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए तय मानक के मुताबिक प्राइमरी में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने की व्यवस्था है। केंद्र सरकार से निर्धारित इस मानक का पालन न के बराबर हो रहा है। किसी स्कूल में छात्र क्षमता से अधिक शिक्षक हैं तो कुछ स्कूलों में एक ही शिक्षक हैं। यह स्थिति पिछले तीन सालों से शिक्षकों की भर्ती न हो पाने की वजह से हुई है।

बेसिक शिक्षा विभाग अब इस कमी को पूरा करना चाहता है। उसका प्रयास है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द दूर कर दी जाए, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके, पर जितने शिक्षकों की भर्तियां शुरू हुई है वह नाकाफी है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि खाली शेष शिक्षक के पदों पर भी शीघ्र भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएं।


साभार : अमर उजाला 


लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 15 से 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में 27 जून को शासनादेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों के लिए किसी तरह के अवैधानिक शुल्क की वसूली न करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी अनियमितता करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर, भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी व बसपा के डॉ. धर्मपाल सिंह के सवाल के जवाब में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए विभिन्न चरणों में विज्ञापन प्रकाशित किए गए। 9,770, 10,800, 4280 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है जबकि 72,825 पदों पर भर्ती के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त करने के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है और नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया भी चल रही है।
साभार अमर उजाला 
 प्रशिक्षु शिक्षकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। 20 अगस्त तक 72,825 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विधानसभा में मंगलवार को सरकार ने यह आश्वासन दिया है। 1विधानसभा के प्रश्नकाल में बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर, भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बसपा के धर्मपाल सिंह के सवाल के जवाब में बताया कि प्राइमरी पाठशालाओं में अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 

 विभिन्न चरणों में 9770, 10800, 10000, 4282 व 72825 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 29334 पदों के विज्ञापन प्रकाशित किए गए। 9770, 4282 व 10800 पदों के सापेक्ष नियुक्तियों की कार्यवाही हो चुकी है। नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हो रही है। 15-20 अगस्त तक नियुक्तियां होने की उम्मीद है। प्रक्रिया में दो माह की देरी चुनाव के कारण हुई।

आवेदन से दो अरब 90 लाख रुपये की प्राप्ति : 
भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी और सतीश महाना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बताया कि गत दिसंबर 2012 को जारी प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन से 2,89,98,54,400 रुपये की प्राप्ति हुई, जबकि 30 नवंबर 2011 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष 54,85,13,500 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। भर्ती वर्ष 2011 के आवेदन पर होगी।

खबर साभार : दैनिक जागरण


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
20 अगस्त तक नियुक्त हो जाएंगे 73 हजार शिक्षक : फिर भी खाली रहेंगे शिक्षकों के 1,34,992 पद Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.