कुशीनगर डायट का कंप्यूटर रूम सील : शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में गडबड़ी की आशंका पर कार्रवाई
- कुशीनगर डायट का कंप्यूटर रूम सील
- शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में गडबड़ी की आशंका पर कार्रवाई
- काउंसिलिंग से जुड़े सभी रिकॉर्ड सील किए गए
कुशीनगर(ब्यूरो)।
एक दिन पहले अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार हुए कुशीनगर डायट में
काउंसिलिंग के रिकॉर्ड को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को डीएम के निर्देश
पर पहंुचे एसडीएम ने डायट का कंप्यूटर कक्ष सील करा दिया। डीएम को
काउंसिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं थीं। वहीं गहमा-गहमी के बीच
आरक्षित सीटों पर शुक्रवार को काउंसिलिंग कराई गई।
शिक्षक
भर्ती की तीसरी कट ऑफ मेरिट में गड़बड़ी की आशंका से अभ्यर्थी ऊहापोह में
हैं। बताया जाता है कि जिस वर्ग की सीटें भर गई हैं, उसमें भी रिक्तियां
दिखाने से मेरिट लो दर्शायी जा रही है। काउंसिलिंग के पहले दिन बुधवार को
विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्र्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा
शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंचे कसया के एसडीएम ने वर्गवार खाली सीटों की
सूची चस्पा कराई। उधर, बृहस्पतिवार को अभ्यथियों को 11 बजे तक डायट पर ताला
बंद मिला।
इससे भड़के अभ्यर्थियों ने तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया। स्थिति पर
काबू पाने के लिए प्रशासन को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा था। इसके बाद
डीएम लोकेश एम ने शुक्रवार को काउंसिलिंग से जुड़ीं सभी पत्रावलियों,
रजिस्टर और अन्य अभिलेखों को कंप्यूटर रूम में रखवाकर सील करा दिया। ताकि
रिकार्डों से छेड़छाड़ नहीं की जा सके। इस संबंध में कसया के एसडीएम जेएस
मिश्र ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने और डीएम के आदेश पर आगे की
कार्रवाई होगी।
खबर साभार : अमर उजाला
कुशीनगर डायट का कंप्यूटर रूम सील : शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में गडबड़ी की आशंका पर कार्रवाई
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:49 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment