15 हजार शिक्षक भर्ती : 5 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म; बीटीसी 2012 वालों को भी मिलेगा मौका, जारी हुआ संशोधित कार्यक्रम
- 15 हजार शिक्षक भर्ती : 5 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
- शासन ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम,
- बीटीसी 2012 वालों को भी मिलेगा मौका
- पहले 10 जनवरी थी आवेदन की अंतिम तारीख
संशोधित कार्यक्रम
- जिलेवार विज्ञापन 13 दिसंबर
- ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन 24 दिसंबर
- पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 फरवरी
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी
- आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च
- गलती ठीक कर सकेंगे 6 से 10 मार्चकाउंसलिंग 20 मार्च के बाद
- आवेदन शुल्क 500 व 200
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में पूर्व में जारी कार्यक्रम में फेरबदल कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक जिलेवार विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि पूर्व की तरह 13 दिसंबर ही रहेगी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन अब 5 मार्च 2015 तक किए जा सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी रखी गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। जानकारों की माने तो कार्यक्रम में संशोधन बीटीसी-2012 के प्रशिक्षितों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए किया गया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने 29 नवंबर को प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती संबंधी कार्यक्रम जारी किया था। इसमें 13 दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कराते हुए आवेदन लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी रखी गई थी। सूत्रों का कहना है कि इस बीच बीटीसी 2012 के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से गुहार लगाते हुए आवेदन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि जनवरी 2015 तक उनका परीक्षा परिणाम आ जाएगा और तब तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि समाप्त हो जाएगी, इसके चलते वे चयन प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। इसके आधार पर ही भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी कार्यक्रम में फेरबदल किया है।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तय करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। अभ्यर्थी मनचाहे जिलों में आवेदन कर सकेंगे और उन्हें केवल एक जिले में आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य व पिछड़े वर्ग से 500 व अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। निशक्तों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा बैंकों से ई-चालान बनाने पर लगने वाले 30 रुपये शुल्क को भी कम कराने पर बातचीत चल रही है।
खबर साभार : अमर उजाला
15 हजार शिक्षक भर्ती : 5 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म; बीटीसी 2012 वालों को भी मिलेगा मौका, जारी हुआ संशोधित कार्यक्रम
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:08 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment